तीन लोगों के खाते से उड़ाई रकम

पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद की आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:00 PM (IST)
तीन लोगों के खाते से उड़ाई रकम
तीन लोगों के खाते से उड़ाई रकम

जासं, गाजियाबाद : साइबर ठगों ने तीन लोगों को खाते से एक लाख से ज्यादा की रकम साफ कर दी। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहली घटना बालाजी एंक्लेव में रहने वाले योगेश कुमार के साथ हुई। योगेश ने बताया कि 15 जून को उनके क्रेडिट कार्ड से पहली बार में 26860 रुपये और दूसरी बार में 80698 रुपये ट्रांसफर हो गए। इस संबंध में उन्हें न तो कोई ओटीपी मिला और न ही कोई संदेश प्राप्त हुआ। छह जुलाई को उन्हें पैसे निकलने की जानकारी प्राप्त हुई। दूसरी घटना संजय नगर निवासी शालिनी गुप्ता के साथ हुई। उन्होंने बताया कि उनके खाते से हरियाणा में एटीएम से पैसे निकल गए। दो जुलाई को हिसार में आठ हजार, चार जुलाई को एक हजार और पांच हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। विजय नगर निवासी ज्योति ने पुलिस को बताया कि उनके और उनकी बहन के खाते से साइबर ठगों ने 31 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद की आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी