दो फरवरी को होगी एमएमएच कालेज के एलएलबी मामले में सुनवाई

जागरण संवाददाता गाजियाबाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एमएमएच कालेज में एलएलबी मामले म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 09:15 PM (IST)
दो फरवरी को होगी एमएमएच कालेज के एलएलबी मामले में सुनवाई
दो फरवरी को होगी एमएमएच कालेज के एलएलबी मामले में सुनवाई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एमएमएच कालेज में एलएलबी मामले में दो फरवरी को पहली सुनवाई होगी। 21 जनवरी को कालेज प्रबंधन द्वारा मामला हाईकोर्ट में केस फाइल किया गया था। कालेज प्राचार्य डॉ. एमके जैन ने छात्रों से अपील की है कि धैर्य बनाए रखें। छात्रों के भविष्य के लिए कालेज प्रबंधन उनसे ज्यादा चितित है। शांति बनाए रखें और स्थिति को समझते हुए उनका साथ दें।

एमएमएच कालेज को एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए बीसीआइ (बार काउंसिल आफ इंडिया) से मान्यता न होने के कारण विवि द्वारा सत्र शून्य कर दिया गया था। साथ ही 220 दाखिले भी निरस्त कर दिए गए थे। मामले में विभिन्न छात्र संगठनों ने आंदोलन भी किया था। कालेज प्रबंधन द्वारा 21 जनवरी को मामला हाईकोर्ट में फाइल कर दिया गया। कालेज प्रबंधन का कहना है कि मामूली फीस में छात्र-छात्राओं के दाखिले लिए जाते हैं। जिसमें से अपने खर्चे से निजी शिक्षक भी रखे जाते हैं। ऐसे में कालेज के पास इतना बजट नहीं है कि वह शुल्क जमा कर बीसीआइ से मान्यता ले सकें। इस मामले में वह 2016 में बीसीआइ से केस जीत भी चुके हैं। इसके बाद भी विवि द्वारा छात्र-छात्राओं के दाखिले लेने के बाद निरस्त कर दिए गए हैं। मामला हाईकोर्ट में फाइल कर दिया गया है। पहले केस जीत चुके हैं तो इस बार भी उम्मीद है। इसके बाद भी हाईकोर्ट यदि मान्यता लेने के लिए आदेश करता है तो चाहे कालेज प्रबंधन को अपने पास से शुल्क जमा करना पड़े छात्रों का भविष्य खराब नहीं होने दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए कालेज प्रबंधन उनसे ज्यादा चितित हैं। छात्रों से अपील है कि धैर्य बनाए रखें। स्थिति को समझते हुए शांति रखें और कालेज प्रबंधन का साथ दें। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि छात्रों का भविष्य खराब नहीं होने दिया जाए। दो फरवरी को हाईकोर्ट में पहली सुनवाई है। जिससे काफी उम्मीदें हैं बाकी हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ. एमके जैन, प्राचार्य, एमएमएच कालेज

chat bot
आपका साथी