विधायक ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, डूडा अधिकारियों पर लगाए आरोप

- रोहिग्या व बांग्लादेशी को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने के आरोप संवाद सहयोगी लोनी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:06 PM (IST)
विधायक ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, डूडा अधिकारियों पर लगाए आरोप
विधायक ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, डूडा अधिकारियों पर लगाए आरोप

- रोहिग्या व बांग्लादेशी को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने के आरोप

संवाद सहयोगी, लोनी: विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मंगलवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को पत्र लिखकर डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) के अधिकारियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने अधिकारियों पर रोहिग्या व बांग्लादेशी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के आरोप लगाए हैं। विधायक ने डूडा अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विधायक ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि लोनी में भारी संख्या में रोहिग्या व बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। आरोप है कि इन लोगों ने कूट रचित तरीके से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व अन्य सरकारी दस्तावेज तैयार करा दिए हैं। साथ ही कुछ बांग्लादेशी व रोहिग्या डूडा में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पिछले साढे़ चार वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वालों का डाटा निकलवाया है। संविदा कर्मियों के रूप में तैनात इन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए अपने साथियों को लाभ पहुंचाया है। जबकि स्थानीय एवं पात्र लोगों के आवेदन निरस्त कराए गए हैं। विधायक ने जिलाधिकारी से योजना का लाभ प्राप्त कर चुके लोगों के दस्तावेज की जांच करने की मांग की है। वहीं, डूडा शहर मिशन प्रबंधक कौशलेंद्र का कहना है कि नगर पालिका और तहसील के स्तर पर आवेदनकर्ताओं की जांच की जाती है। आवेदनकर्ताओं को पात्र घोषित किए जाने के बाद ही विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी