विधायक ने गेंहू क्रय केंद्र पर जड़ा ताला

संवाद सहयोगी लोनी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंडोला अथवा मीरपुर हिदू गांव में किस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:34 PM (IST)
विधायक ने गेंहू क्रय केंद्र पर जड़ा ताला
विधायक ने गेंहू क्रय केंद्र पर जड़ा ताला

संवाद सहयोगी, लोनी :

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंडोला अथवा मीरपुर हिदू गांव में किसानों के लिए गेहूं क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के विरोध में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर ताला जड़ दिया। विधायक ने एक सप्ताह पूर्व लोनी उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर मंडोला या मीरपुर हिदू गांव में से एक जगह किसानों के लिए गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने मांग की थी।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया था कि मंडोला और मीरपुर हिदू गांव समेत आसपास के अन्य गांव के किसान 15 किलोमीटर दूर लोनी के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचने जाते हैं। जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ पड़ता है, वहीं क्षेत्र को जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है। किसानों का काफी समय बर्बाद भी होता है। गेहूं क्रय केंद्र दूर होने के चलते किसानों को गेहूं बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर उन्होंने करीब एक सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर मंडोला अथवा मीरपुर हिदू गांव में क्रय केंद्र खोलने की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसपर उन्होंने रूप नगर गेहूं क्रय केंद्र में मौजूद अधिकारियों को बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि विधायक के पत्र को आला अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जल्द ही मंडोला गांव के आसपास गेहूं क्रय केंद्र खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी