बच्चे को तलाशने में नाकाम साबित हो रही पुलिस

संवाद सहयोगी लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की शिव वाटिका कॉलोनी से लापता बच्चे की लोकेशन न मि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:00 PM (IST)
बच्चे को तलाशने में नाकाम साबित हो रही पुलिस
बच्चे को तलाशने में नाकाम साबित हो रही पुलिस

संवाद सहयोगी, लोनी : बॉर्डर थाना क्षेत्र की शिव वाटिका कॉलोनी से लापता बच्चे की लोकेशन न मिलने उसे उसका सुराग नहीं लग पा रहा है। बच्चे का सुराग न मिलने से पीड़ित मां थाने चौकी के चक्कर काटने को मजबूर है।

शिव वाटिका कॉलोनी निवासी मनीष (16) दो माह पूर्व घर से गाय का चारा लेने गया था। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आया। लापता किशोर की मां ने बॉर्डर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। साथ ही अपने परिवार के आठ नंबर सर्विलांस पर लगवाने के लिए दिए थे। जिससे उसका सुराग लग सके। लेकिन लापता किशोर की लोकेशन न निकल पाने से उसका पता नहीं लग सका है। बॉर्डर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध का कहना है कि लापता किशोर की तलाश गश्ती गाजियाबाद समेत नोएडा, बागपत और दिल्ली के थानों में भेजी गई है। उसकी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सर्विलांस हटने से हो रही परेशानी: सूत्रों की माने तो पहले थानों में सर्विलांस की एक टीम होती थी। सर्विलांस टीम लापता लोग की लोकेशन निकाल कर उन्हें बरामद कर लिया करती थी। लेकिन कुछ समय पूर्व थानों से सर्विलांस टीम को हटा दिया गया। जिससे लोकेशन निकलने में परेशानी होने लगी है।

chat bot
आपका साथी