नाबालिगों ने की थी कलेक्शन एजेंट से लूट

जागरण संवाददातामोदीनगर पट्टी गांव के निकट तीन दिन पहले कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की वा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 06:32 PM (IST)
नाबालिगों ने की थी कलेक्शन एजेंट से लूट
नाबालिगों ने की थी कलेक्शन एजेंट से लूट

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

पट्टी गांव के निकट तीन दिन पहले कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की वारदात को भोजपुर पुलिस पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रविवार को तीन नाबालिगों को पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर लूटी गई रकम, चाकू आदि सामान बरामद किए गए हैं। आरोपित इससे पहले भी लूट, चोरी, झपटमारी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दो आरोपित कलछीना, जबकि एक मेरठ के सिवालखास का रहने वाला है।

नामी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट लोकेश से पट्टी गांव के निकट तीन दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। पुलिस ने कांबिग कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपितों तक पहुंच गई। एसएचओ भोजपुर प्रदीप कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को तीन नाबालिगों ने अंजाम दिया था। वारदात से पहले उन्होंने रेकी की थी। वे पिछले तीन साल में लूट, चोरी, झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की गई रकम में से 40 हजार रुपये और चाकू बरामद किया है। आरोपितों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। -आसानी से नहीं उगला राज: आरोपित नाबालिग भले ही हैं, लेकिन वे पूरी तरह से शातिर हैं। पुलिस ने जब थाने लाकर उनसे पूछताछ की तो खूब भ्रमित किया। सख्ती से पूछताछ में भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित और आरोपितों का आमना सामना कराया तो पीड़ित ने आरोपितों को पहचान लिया। पुलिस ने मोदीनगर में निवाड़ी रोड पर कलेक्शन एजेंट से पांच दिन पहले हुई लूट के पीड़ित का भी उनसे आमना सामना कराया। लेकिन उसने इन आरोपितों को पहचानने से मना कर दिया।

chat bot
आपका साथी