सब्जी कारोबारी के मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

बाद जब वह मंगलवार शाम को घर लौटे तो चोरी का पता चला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:02 AM (IST)
सब्जी कारोबारी के मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
सब्जी कारोबारी के मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

जासं, गाजियाबाद : नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कस्सावान में चोरों ने सोमवार देर रात एक सब्जी कारोबारी के मकान के ताले तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित कारोबारी ने अपनी बेटी के लिए दहेज का सामान एकत्र किया था, इसी सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया। मंगलवार शाम वापस लौटने पर ताले टूटे हुए देखकर पीड़ित को घटना का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने काफी समय तक पुलिस कंट्रोल रूम 112 नंबर पर फोन मिलाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। इस मामले में अभी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

डासना गेट स्थित मोहल्ला कस्सावान के बाहर मेन बाजार में हाजी युनुस परिवार के साथ रहते हैं। युनुस का साहिबाबाद मंडी में सब्जी व फलों की आढ़त का काम है। हाल में ही उन्होंने बेटे की शादी की थी और जल्द ही बेटी की शादी होने वाली थी। सोमवार को कुछ रिश्तेदार आए थे, इसके चलते वह मकान के ताले लगाकर परिवार के साथ मोहल्ला कस्सावान में ही भीतर अपने दूसरे घर चले गए थे। इस बीच चोरों ने मकान के ताले तोड़कर दहेज का सामान तांबे, स्टील के बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी किए गए सामान की कीमत 10 से 12 लाख रुपये बताई गई है। इसके बाद जब वह मंगलवार शाम को घर लौटे तो चोरी का पता चला।

chat bot
आपका साथी