मिल ने एक करोड़ की राशि का चेक और दिया

जागरण संवाददातामोदीनगर पिछले सत्र के बकाये पर बने ब्याज की राशि में से मोदी शुगर मिल ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:32 PM (IST)
मिल ने एक करोड़ की राशि का चेक और दिया
मिल ने एक करोड़ की राशि का चेक और दिया

जागरण संवाददाता,मोदीनगर :

पिछले सत्र के बकाये पर बने ब्याज की राशि में से मोदी शुगर मिल ने 1 करोड़ की राशि का चेक शनिवार की शाम को तहसीलदार को सौंपा। इससे पहले मिल प्रबंधन एक करोड़ का चेक विधायक व एसडीएम को सौंप चुका है। मिल के जनसंपर्क अधिकारी डीडी कौशिक ने बताया कि मोदी शुगर मिल ने एक करोड़ की राशि का चेक प्रशासन को सौंप दिया है। अब तक मिल किसानों के गन्ने के बकाये पर बने ब्याज की रकम में से 2 करोड़ का भुगतान कर चुकी है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही इस सत्र का भुगतान और पिछले सत्र के ब्याज का पूरा भुगतान कर दिया जाए। मिल उपाध्यक्ष वेदपाल मलिक ने बताया कि शुगर मिल पूरी तरह किसानों के हित में रही हैं। किसानों का पहले भी मिल को सहयोग मिला है और आगे भी किसानों से सहयोग की अपेक्षा है।

chat bot
आपका साथी