मास्क व शारीरिक दूरी के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए वाणिज्य कर विभाग में व्यापा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:56 PM (IST)
मास्क व शारीरिक दूरी के लिए किया जागरूक
मास्क व शारीरिक दूरी के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए वाणिज्य कर विभाग में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक की गई। इसमें उन्हें अपने स्तर से व्यापारियों, ग्राहकों और कर्मचारियों को मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया।

बैठक में वाणिज्य कर उपायुक्त ग्रेड-1 जोन-प्रथम अरविद कुमार ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। व्यापारियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी भूमिका निभाए। व्यापारी अपने व्यापार स्थल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें, जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जोन-द्वितीय विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर बाजार में किसी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगती है तो संबंधित व्यापारी ग्राहकों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करें। कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का प्रचार प्रसार भी कराएं। इस दौरान व्यापारी संगठनों से उदित मोहन गर्ग, बलदेव सिंह, प्रदीप गुप्ता, अमन अग्रवाल, हरमीत सिंह, प्रशांत, आलोक मित्तल, नरेन्द्र गुप्ता, अनिरुद्ध वशिष्ठ आदि व्यापारियों के अलावा विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी