व्यापारियों ने लगाया पुलिस पर दुकान बंद कराने का आरोप

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन में रविवार को पुलिस ने किराने की दुकानों को ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:23 PM (IST)
व्यापारियों ने लगाया पुलिस पर दुकान बंद कराने का आरोप
व्यापारियों ने लगाया पुलिस पर दुकान बंद कराने का आरोप

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में रविवार को पुलिस ने किराने की दुकानों को जबरन बंद करवा दिया। वहीं, कुछ दुकानें खुली भी रहीं। व्यापारियों का कहना है कि हाल ही में इंदिरापुरम थाने पर मीटिग में पुलिस अधिकारियों ने बैठक में लॉकडाउन के दौरान सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी थी। अब पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचकर अभद्रता से बात करते और बंद करवा देते हैं।

नीतिखंड तीन में सोनू अग्रवाल रामा स्टोर नाम से किराना की दुकान चलाती हैं। उनका कहना है कि शनिवार को उन्होंने दुकान खोली थी। रविवार सुबह 11 बजे पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचे और जबरन दुकान बंद करवा दी। जबकि साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू होने से पहले इंदिरापुरम थाने में व्यापार मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें शनिवार रविवार को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी। वहीं, नीति खंड तीन में ही किराना दुकान संचालक गौरव की भी दुकान पुलिसकर्मियों ने बंद करा दी। वहीं, साहिबाबाद, वैशाली, वसुंधरा समेत अन्य इलाकों में भी पुलिस ने दुकानें बंद कराई। कुछ दुकानें खुली भी रहीं, जिससे व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। व्यापारी एकता समिति इंदिरापुरम के महासचिव बलराम शर्मा का कहना है कि उन्होंने सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन से मामले में बात की। सीओ ने कहा कि दुकानें खोलने का आदेश नहीं है। दुकान के सामने दूध व ब्रेड बेच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी