खराब लिफ्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता वसुंधरा आवास विकास परिषद की वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एंक्लेव के आवं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:14 PM (IST)
खराब लिफ्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन
खराब लिफ्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, वसुंधरा: आवास विकास परिषद की वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एंक्लेव के आवंटियों ने बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने योजना के बी ब्लॉक की खराब लिफ्ट को जल्द चालू करवाने की मांग की। अधिकारियों की ओर से लोगों को जल्द लिफ्ट शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।

शिखर एंक्लेव एओए के महासचिव एके चौहान ने बताया कि लंबे समय से बी ब्लॉक की लिफ्ट खराब हैं। कई बार शिकायत करने पर परिषद इन्हें अस्थाई रूप से ठीक करवा देता है लेकिन बाद में ये फिर से खराब हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद भी परिषद लिफ्ट को ठीक नहीं करवा रहा है। वहीं सोसायटी की स्ट्रीट लाइट भी खराब हैं। भूमिगत जलाशय भी बंद पड़ा है। इसमें पानी स्टोर ही नहीं किया जा रहा। उन्होंने सभी मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता राजेश रंजन को ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अभियंता राजेश रंजन ने बताया कि लिफ्ट की समस्या आने पर उसे ठीक करवाया जाता है। आवंटियों को मासिक मेंटीनेंस का बिल भेजा गया है। अभी तक उसका भुगतान नहीं किया है। जो समस्याएं हैं जल्द ही उनका निराकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी