संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे पर लटका मिला शव

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा स्थित बारादरी मोहल्ले में बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:47 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे पर लटका मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे पर लटका मिला शव

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा स्थित बारादरी मोहल्ले में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है वहीं महिला के स्वजन ने पति समेत ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा के चिपियाना निवासी वीर सिंह ने अपनी बेटी प्रिया (36) की शादी करीब नौ साल पहले बारादरी मोहल्ले में रहने वाले आनंद के पुत्र राहुल के साथ की थी। राहुल का पड़ोस में डेयरी का कारोबार है। वीर सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि प्रिया ने फांसी लगा ली है। स्वजन प्रिया के ससुराल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्रिया का शव बेड पर पड़ा था। आरोप है कि राहुल और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रिया को प्रताड़ित करते थे। प्रिया ने कई बार मायके में शिकायत भी की थी। स्वजन का आरोप है कि राहुल शराब का आदी है। नशा करने के बाद वह प्रिया के साथ मारपीट करता था। परिवार की जरूरतों को भी वह पूरा नहीं करता था। इसके चलते प्रिया पांच माह तक मायके में रही। महिला थाने में समझौते के बाद आठ माह पहले वह ससुराल गई थी। सिहानी गेट थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी