सत्य और अहिसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता साहिबाबाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 08:20 PM (IST)
सत्य और अहिसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
सत्य और अहिसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जन्मतिथि पर शनिवार को जगह-जगह उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न स्थानों पर सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने और कचरे से आजादी का संकल्प लिया।

वसंधुरा सेक्टर - 15 शिखर एनक्लेव में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जन्मतिथि पर स्थानीय निवासियों ने कार्यक्रम का आयोजन कर दोनों विभूतियों से सादगी और विनम्रता की प्रेरणा लेने की बात कही। बच्चों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया। बच्चों ने भी बुराइयों से दूर रखकर सत्य और अहिसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हरीश कुमार वशिष्ठ, सुरेंद्र पठानिया, गौरव, संदीप कुमार गुप्ता, राज सिंह, मदन चौहान, सुनील कुमार, सतीश राणा, राजेश पवार, मनोज पाल आदि उपस्थित रहे। स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्मतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि पूर्व आचार्य रामानंद त्यागी ने ध्वजारोहण किया और फिर राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक वीरेंद्र, उपप्रबंधक आलोक, प्रधानाचार्य विशोक कुमार, राम कुमार त्यागी, प्रियंका चौहान, मोहित आदि मौजूद रहे। टीम 100 संगठन द्वारा गांधी जयंती पर सफाई परेड का आयोजन किया गया। संगठन के लोगों ने पाकेट एक से लेकर गोलचक्कर तक परेड निकाली और कचरे से आजादी का संदेश दिया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद मधु सिंह भाटी, सुनील वैद, अर्चना प्रमोद, कुमकुम, मेधा, सरिता, पिकी वत्स, अनिल वधवा आदि मौजूद रहे। आज वसुंधरा सेक्टर छह में अमृत वर्षा संगठन द्वारा महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों को स्वच्छता विषय पर एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। इस मौके पर धीरज, आशीष, भूपेंद्र, सोनल सिंह आदि मौजूद रहे। गांधी जयंती पर खोड़ा मकनपुर जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर अजय गौतम, अमित, कुलदीप चौरसिया, सुमित, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे। व‌र्ल्ड स्क्वायर माल में लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुनीत सक्सेना, प्रशांत श्रीवास्तव, मनीष, सुमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी