घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे के फूफा से लूट लिए ढाई लाख

सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रविवार रात बरात में घुड़चढ़ी के दौरान बाइकसवार बदमाशों ने दूल्हे के चाचा से बैग लूट लिया। इसमें ढाई लाख रुपये रखे थे। वारदात के बाद आरोपित पुराने बस अड्डे की ओर होते हुए फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:45 PM (IST)
घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे के फूफा से लूट लिए ढाई लाख
घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे के फूफा से लूट लिए ढाई लाख

जासं, गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रविवार रात बरात में घुड़चढ़ी के दौरान बाइकसवार बदमाशों ने दूल्हे के फूफा से बैग लूट लिया। इसमें ढाई लाख रुपये रखे थे। वारदात के बाद आरोपित पुराने बस अड्डे की ओर होते हुए फरार हो गए।

सिहानी सद्दीकनगर निवासी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि 19 मई को उनके भतीजे अमित की शादी थी। समारोह लोहियानगर स्थित अग्रसेन भवन में था। यहां बरात की घुड़चढ़ी हो रही थी। इस दौरान जयप्रकाश साइड से वाहन चालकों को निकलवा रहे थे। इसी दौरान घूकना मोड़ की ओर से बाइक सवार दो युवक आए और उनसे बैग लूटकर फरार हो गए। जयप्रकाश के मुताबिक बैग में ढाई लाख रुपये के साथ सैकड़ों रुपये के सिक्के व कुछ अन्य सामान रखा था। उनकी तहरीर पर सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी जाएगी।

- संजय पांडे, एसएचओ, सिहानी गेट।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी