लाकडाउन : चारों तरफ दिखा सन्नाटा

जागरण संवाददाता मुरादनगर रविवार को लाकडाउन का असर साफ तौर पर देखने को मिला। गली-मो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:57 PM (IST)
लाकडाउन : चारों तरफ दिखा सन्नाटा
लाकडाउन : चारों तरफ दिखा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, मुरादनगर: रविवार को लाकडाउन का असर साफ तौर पर देखने को मिला। गली-मोहल्ले से लेकर बाजार और सड़क तक पूरी तरह से सन्नाटा नजर आया। दूध, फल व सब्जी की दुकानें भी कम ही खुलीं। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जहां सुबह से लेकर शाम तक वाहनों की आवाजाही लगी रहती थी। वहां रविवार को पूरे दिन यदाकदा ही लोग आते जाते दिखे। हालत यह थी कि आधे-आधे घंटे तक वाहन नहीं दिख रहे थे। बाजार में भी दुकानों के शटर बंद रहे। गली-मोहल्लों में दिनभर कोई गतिविधि नहीं हुई। जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले। मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, अस्पतालों के आसपास ही कुछ चहल-पहल नजर आई। एटीएम के आसपास भी एक दो लोग दिखे। हालांकि, वहां भी पुलिस ने लोगों को एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाने की अपील की। पुलिस बार-बार माइक पर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही थी। छोटे व्यापारियों ने किया विरोध व्यापारी संगठन और कुछ लोगों के सुझाव पर एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति ने शनिवार को मोदीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार, रविवार, सोमवार का लाकडाउन लगाने की घोषणा की थी। व्यापारी संगठनों के कदम का छोटे व्यापारियों ने विरोध किया। उनका कहना है कि कुछ लोगों ने पूरे व्यापारी समूह का ठेका ले लिया है। उनका कहना है कि बड़े व्यापारी तीन दिन की बंदी के नुकसान को झेलने की स्थिति में हैं, लेकिन छोटे व्यापारी इस नुकसान को नहीं झेल सकते हैं। उन्होंने इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाली। उनकी मांग है कि अधिकारियों को इस प्रकार की बैठक में आम व्यापारियों को भी बुलाना चाहिए, उनकी भी सलाह लेनी चाहिए। इसको लेकर सोमवार को छोटे व्यापारियों का एक संगठन एसडीएम आदित्य प्रजापति से मिलने की योजना बना रहा है। पुलिस हुई सख्त, दिखा परिणाम शनिवार रात्रि आठ बजे जैसे ही लाकडाउन लगा तो पुलिस-प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। दुकान, प्रतिष्ठानों, ठेली, पटरी वालों को पुलिस ने सख्ती कर बंद कराया और घर भेजा। आटो-रिक्शा चालकों को भी पुलिस ने सड़क से हटाया। करीब साढ़े आठ बजे बाजार, गली, मोहल्लों में लाकडाउन का असर दिखा। ऐसे ही रविवार को सुबह के नौ बजे के आसपास कुछ लोग बिना मास्क लगाए बिना कारण घर से निकले तो पुलिस ने उनका चालान किया। आगे से बिना वजह बाहर आने पर कार्रवाई की हिदायत दी। इसके बाद चारों तरफ सन्नाटा पसर गया। रविवार की दोपहर को एसडीएम आदित्य प्रजापति की अगुआई में गली, मोहल्लों और कालोनियों में गश्त कर लोगों से लाकडाउन का पूर्णतया पालन करने की अपील की गई। मोदीनगर में हुई सख्ती

पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को ही शहर में इस बारे में अनाउंसमेंट कर दिया था। लोगों से घर में रहने की अपील की गई थी। इसी क्रम में रविवार को दिन निकलते ही पुलिस लाकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी। राज चौराहा, बस स्टैंड, गोविदपुरी समेत अन्य स्थानों पर पुलिस तैनात रही। वाहन सवारों को फटकार लगाकर वापस भेजा गया। उधर, बाजारों में लाकडाउन का पूरा पालन हुआ। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। शहर के रुक्मिणी मार्केट, गुरुद्वारा रोड, तिबड़ा रोड, कस्बा रोड, निवाड़ी रोड पर सभी दुकानें बंद रहीं। लोगों ने घर मे रहकर ही पूरा दिन बिताया। भगवानगंज मंडी निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि लाकडाउन का पालन किया जाए। इसलिए पूरे दिन वे घर से नहीं निकले।

chat bot
आपका साथी