अभय खंड में चौराहे पर स्थानीय निवासियों ने लगवाए कैमरे

जागरण संवाददाता साहिबाबाद इंदिरापुरम के अभय खंड में चौराहे पर सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:39 PM (IST)
अभय खंड में चौराहे पर स्थानीय निवासियों ने लगवाए कैमरे
अभय खंड में चौराहे पर स्थानीय निवासियों ने लगवाए कैमरे

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

इंदिरापुरम के अभय खंड में चौराहे पर सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चौराहे पर कैमरे लगवाए हैं। इससे अभय खंड चौकी प्रभारी, सीओ इंदिरापुरम अपने मोबाइल पर सॉफ्टवेयर के जरिये चौराहे को लाइव देख सकेंगे। इससे आए दिन हो रही लूटपाट की वारदात कम होगी। बुधवार को कैमरे का उद्घाटन किया जाएगा।

शहर की सड़कों पर राहगीरों से चेन, मोबाइल, पर्स, कान का कुंडल लूट की खूब वारदात हो रही हैं। चौराहों पर कैमरे न लगे होने के कारण बदमाशों की पहचान नहीं हो पाती है। इस तरह की वारदात को रोकने के लिए अभय खंड एक की वरदान सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक वीर सिंह अहलावत ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने की पहल की है। उन्होंने स्थानीय पार्षद मीना भंडारी, आरके सिंह के साथ मिलकर अभय खंड एक स्थित मदर डेयरी के पास बने तिरंगा चौक पर चार कैमरे लगवाए हैं। इन कैमरों से अब चौराहे की निगरानी की जाएगी। किसी भी तरह की घटना, दुर्घटना या वारदात होने पर कैमरे से पुलिस को मदद मिलेगी। चौकी प्रभारी व सीओ देख सकेंगे चौराहे का हाल: वीर सिंह अहलावत के घर पर कैमरे का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कैमरों को सॉफ्टवेयर के जरिये अभय खंड चौकी प्रभारी और सीओ के मोबाइल से भी जोड़ा जाएगा। इससे चौकी प्रभारी व सीओ चौराहे का लाइव हाल कहीं से भी देख सकेंगे। आरके सिंह का कहना है कि एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्रा व सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन को कैमरे के उद्घाटन के लिए बुधवार को बुलाया गया है। पुलिस में रहते हुए लोगों की सुरक्षा की और अब सेवानिवृत्त होने के बाद भी यह जज्बा बना हुआ है। चौराहे पर अपनी ओर से कैमरे लगवा रहे हैं, जिससे लोग सुरक्षित रहे। पुलिस को भी आपराधिक वारदात की जांच में इससे फायदा मिलेगा।

- वीर सिंह अहलावत, निवासी अभय खंड एक, इंदिरापुरम

chat bot
आपका साथी