करोड़ों के ऋण घोटाले में सीबीआइ का दबाव बढ़ते ही सरेंडर करने लगे आरोपित

जागरण संवाददाता गाजियाबाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से करोड़ों रुपये ऋण लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआइ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित जगह-जगह भागे घूम रहे हैं लेकिन सीबीआइ के सख्त रवैये से आरोपितों को बचाव का रास्ता नहीं सूझ रहा तो वह अदालत में सरेंडर करना ही उचित समझ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:55 PM (IST)
करोड़ों के ऋण घोटाले में सीबीआइ का दबाव बढ़ते ही सरेंडर करने लगे आरोपित
करोड़ों के ऋण घोटाले में सीबीआइ का दबाव बढ़ते ही सरेंडर करने लगे आरोपित

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से करोड़ों रुपये ऋण लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआइ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित जगह-जगह भागे घूम रहे हैं, लेकिन सीबीआइ के सख्त रवैये से आरोपितों को बचाव का रास्ता नहीं सूझ रहा तो वह अदालत में सरेंडर करना ही उचित समझ रहे हैं। क्या है मामला: दरअसल, वर्ष 2010-12 के दौरान क्रासिग रिपब्लिक में बिल्डर बाबा उर्फ सचिन दत्ता ने बालाजी फास्टर हाइट के नाम से ग्रुप हाउसिग प्रोजेक्ट बनाया था। एक-एक फ्लैट कई लोगों को बेचकर और कई बैंकों से ऋण लेकर धोखाधड़ी की। यह मामला बिना बने फ्लैटों पर ऋण लेकर धोखाधड़ी करने का था। प्रोजेक्ट में 16वीं मंजिल पर कोई फ्लैट नहीं बना था, लेकिन बिल्डर बाबा ने बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 16वीं मंजिल पर फ्लैट बने दिखाए और उन्हें बेचकर आवंटियों के नाम पर ऋण लेकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। सीबीआइ ने 32 के खिलाफ पेश किया आरोप पत्र : सीबीआइ ने इस मामले में गत जुलाई माह में भैरूलाल मीणा, राजेश भार्गव, मैसर्स बालाजी हाईटेक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, सचित दत्ता, अभिषेक, सुनील कुमार, अतुल कुमार पाठक, विनीत अग्रवाल, आकाश मदान, अरुण कुमार शर्मा, हरिओम शर्मा, पूनम शर्मा, नरेंद्र बरमेचा, सिद्धार्थ बरमेचा, सनयाम लता, सचिन चंद्रा, प्रांजल, प्रकृति, मुरलीधर, अमित सिघल, रितु सिघल, राजेश कुमार वर्मा, जगविदर सिंह, दीपेंद्र सिंह, शेख अब्दुल राशिद, रविद्र प्रताप सिंह, संगीता तोमर, रोहिताश सक्सेना, अमरेंद्र कुमार, अंचित कुमार मिश्रा, अनुव्रत सिंह, हरेंद्री कुल 32 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। मामले का मुख्य आरोपित बिल्डर बाबा उर्फ सचिन दत्ता पहले से जेल में था। सीबीआइ का दबाव पड़ा को 15 आरोपितों ने सरेंडर किया: धोखाधड़ी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआइ का दबाव बढ़ा तो बीते कुछ दिनों में 15 आरोपितों ने अदालत में सरेंडर किया। फिलहाल भैरूलाल मीणा, अभिषेक, हरिओम शर्मा, पूनम शर्मा, सचिन चंद्रा, मुरलीधर, अमित सिघल, रितु सिघल, राजेश कुमार वर्मा, जगविदर सिंह, रविद्र प्रताप सिंह, संगीता तोमर, अमरेंद्र कुमार, अनुव्रत सिंह, हरेंद्री फरार है। उनकी तलाश में सीबीआइ टीम दिन-रात संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सीबीआइ की विशेष अदालत फरार आरोपितों के खिलाफ पिछली सुनवाई पर कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई के आदेश दे चुकी है। मामले में अगली सुनवाई एक नंवबर को होगी।

chat bot
आपका साथी