दादरी-पानीपत हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग के चलते झेलनी पड़ेगी बिजली किल्लत

संवाद सहयोगी मुरादनगर निर्माणाधीन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के चलते ऊर्जा निगम की दादरी-पानीपत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:29 PM (IST)
दादरी-पानीपत हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग के चलते झेलनी पड़ेगी बिजली किल्लत
दादरी-पानीपत हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग के चलते झेलनी पड़ेगी बिजली किल्लत

संवाद सहयोगी, मुरादनगर: निर्माणाधीन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के चलते ऊर्जा निगम की दादरी-पानीपत हाईटेंशन लाइन शिफ्ट की जाएगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को छह और चौदह जून में बिजली कटौती से जूझना पड़ सकता हैं। हालांकि निगम के अधिकारियों की कोशिश है कि उपभोक्ताओं को बीस घंटे बिजली सप्लाई दी जाएं। इसके चलते ऊर्जा निगम द्वारा शटडाउन शेड्यूल तय किया गया है।

बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से चल रहा हैं। निर्माण के दौरान ऊर्जा निगम की दादरी-पानीपत हाईटेंशन बाधक बन रही थी। राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों ने लाइन की शिफ्टिंग करने के लिए ऊर्जा निगम को पत्र लिखा था। जिस पर निगम ने लाइन शिफ्टिंग के दौरान बिजली के शटडाउन को लेकर शेड्यूल तय किया है। पिलखुवा, धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र, मुरादनगर, एवं फरीदनगर के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से जूझना पड़ेगा। 132 केवी फरीदनगर-मुरादनगर लाइन एवं फरीदनगर मसूरी लाइन प्रभावित होगी। यह दोनों लाइन एसएस यूपीएसआइडीसी मसूरी के 33 केवी फीडर से संचालित हैं। दोनों लाइन से जुड़े उपभोक्ताओं को छह जून और चौदह जून को चार-चार घंटे बिजली कटौती से जूझना पड़ेगा। सुबह छह से दस बजे तक ऊर्जा निगम द्वारा शटडाउन लिया जाएगा। वहीं, ऊर्जा निगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एसके गुप्ता ने बताया कि निर्माणाधीन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के चलते दादरी-पानीपत 400 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य छह और चौदह जून को चलेगा। ऐसे में एसएस यूपीएसआइडीसी मसूरी के 33 केवी से जुड़ी लाइन में बिजली आपूíत प्रभावित रहेगी। दोनों दिन सुबह छह से दस बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। बीस घंटे तक बिजली आपूíत देने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी