गोशाला में पशुओं की मौत पर विधायक ने अधिकारियों के खिलाफ दी तहरीर

गोवंश की मौत पर बीडीओ और गनौली गांव के सचिव के खिलाफ गोहत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:24 PM (IST)
गोशाला में पशुओं की मौत पर विधायक ने अधिकारियों के खिलाफ दी तहरीर
गोशाला में पशुओं की मौत पर विधायक ने अधिकारियों के खिलाफ दी तहरीर

संवाद सहयोगी, लोनी : ब्लाक के गनौली गांव स्थित गोशाला में हो रही पशुओं की मौत पर क्षेत्रीय विधायक ने तहरीर देकर अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गनौली गांव में गोशाला है। यह गोशाला खंड विकास अधिकारी कार्यालय के कार्यक्षेत्र में आती है। इसके बावजूद उनके और गांव के लोग समय-समय पर गोशाला में मदद की जाती है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते गोशाला में आए दिन पशुओं की मौत होती है। उन्होंने आए दिन हो रही गोवंश की मौत पर बीडीओ और गनौली गांव के सचिव के खिलाफ गोहत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना का कहना है कि मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में डाला गया है। उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर खंड विकास अधिकारी अजीत तेज सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को नोडल अधिकारी द्वारा गोशाला का निरीक्षण किया गया था, जहां 295 गोवंश की जांच कराई गई थी। सोमवार सुबह गांव के लोग ने गोशाला के पशुओं को खोलकर भगा दिया है। उन्हें एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अक्सर पशु एक स्थान पर बंधे रहने से बीमार हो जाता है। जिससे उसकी मौत भी हो जाती है। पशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी