अस्पताल के लिए जमीन का किया गया सर्वे

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन में लंबे समय से चली आ रही अस्पताल की मांग की दिशा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:25 PM (IST)
अस्पताल के लिए जमीन का किया गया सर्वे
अस्पताल के लिए जमीन का किया गया सर्वे

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: ट्रांस हिडन में लंबे समय से चली आ रही अस्पताल की मांग की दिशा में बृहस्पतिवार को सकारात्मक पहल हुई। आवास विकास परिषद और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी के साथ अस्पताल की जमीन का सर्वे किया। वसुंधरा के चार सेक्टरों में जमीन चिह्नित की गई है। जल्द ही शासन स्तर से अस्पताल बनाने पर निर्णय होगा।

वसुंधरा में आवास विकास परिषद की जमीन पर अस्पताल बनाने के लिए लंबे समय से वसुंधरा विकास समिति संघर्षरत है। कुछ समय पहले से ट्रांस हिडन वेलफेयर फोरम ने भी अस्पताल की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ रखी है। बताया जा रहा है कि इसके बाद शासन ने इस पर संज्ञान लिया गया है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद वीके सिंह के निर्देश पर भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी योगेश कुमार त्रिपाठी वसुंधरा पहुंचे। उनके साथ आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार सिंह, वसुंधरा विकास समिति के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल के लिए जमीन चिह्नित की। इस दौरान वसुंधरा सेक्टर सात के करीब 15 हजार वर्गमीटर, सेक्टर छह स्थित 7200 वर्गमीटर, सेक्टर तीन स्थित 5200 वर्गमीटर और सेक्टर एक स्थित 3400 वर्गमीटर जमीन को चिह्नित किया गया। सभी जमीनों की जानकारी शासन स्तर को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन की ओर से निर्णय किया जाएगा। इस दौरान वसुंधरा विकास समिति के डीके शर्मा, अनिरुद्ध वशिष्ठ, एसके अग्निहोत्री, अक्षय आदि मौजूद रहे। सेक्टर-7 की जमीन सबसे मुफीद: मानकों की मानें तो करीब सात हजार वर्गमीटर जमीन 100 बेड के अस्पताल के लिए और करीब सात हजार वर्गमीटर जमीन स्टॉफ क्वार्टर के लिए चाहिए होती है। ऐसे में सेक्टर सात की करीब 15 हजार वर्गमीटर जमीन सबसे मुफीद रहेगी। हालांकि परिषद पहले ही साफ कर चुकी है कि वह अपनी जमीन को मुफ्त में स्वास्थ्य विभाग को नहीं देगी।

chat bot
आपका साथी