शिक्षिका के मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेलनगर द्वितीय में चोरों ने एक शिि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:09 PM (IST)
शिक्षिका के मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
शिक्षिका के मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेलनगर द्वितीय में चोरों ने एक शिक्षिका के मकान को निशाना बनाया। चोरों ने शिक्षिका के मकान के ताले तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर उनके यहां से 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप, चांदी के जेवर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय पीड़ित परिवार मुरादाबाद गया हुआ था। वापस लौटने पर चोरी का पता चला। इस संबंध में पीड़ित ने एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन उसमें चोरों का सुराग नहीं मिल सका। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पटेलनगर द्वितीय बी ब्लॉक निवासी प्रीति शर्मा साहिबाबाद के विद्यामंदिर स्कूल में शिक्षिका हैं। यहां वह अपने बेटे कुशाग्र शर्मा के साथ रहती हैं। उनके पति सर्वेश शर्मा का तीन माह पहले ही निधन हुआ था। कुशाग्र ने बताया कि शनिवार को वह मां के साथ मकान के ताले लगाकर मुरादाबाद नानी के यहां गए थे। 24 को ही उनका एक कोरियर घर पर आया और कोरियर वाले ने उन्हें फोन किया। कुशाग्र ने पास की ही झुग्गी में रहने वाली प्रीति अहिरवार, जो उनके यहां घरेलू सहायिका हैं, को कोरियर देने के लिए कहा। इसके बाद वह रविवार शाम वापस लौटे तो मेनगेट का ताला टूटा हुआ मिला। आंगन में खड़े स्कूटर पर जूतों के निशान थे और छत पर लगी एलईडी लाइट गायब थी। जैसे-जैसे वह मकान में घुसे उन्हें सभी ताले टूटे मिले। कुछ दरवाजों की कुंडियां उखड़ी हुई थी। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोर उनके यहां से सवा लाख कीमत का लैपटॉप, 50 हजार रुपये, 20 हजार कीमत के चांदी के जेवर व सिक्के, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य कीमती सामान ले गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और सोमवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी