सिर पर पत्थर मारकर महिला की हत्या

संवाद सहयोगी मसूरी नाली का पानी रोकने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसी ने सिर में पत्थर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 04:37 PM (IST)
सिर पर पत्थर मारकर महिला की हत्या
सिर पर पत्थर मारकर महिला की हत्या

संवाद सहयोगी, मसूरी: नाली का पानी रोकने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसी ने सिर में पत्थर मारकर महिला की हत्या की कर दी। घटना 20 अप्रैल की है। आरोपितों ने महिला के बेटे को भी बुरी तरह पीटा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को मुख्य आरोपित, उसके पिता व नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

डासना की मयूर विहार कालोनी में रहने वाले इलियास फर्नीचर बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को वह मकान के बाहर रैंप बना रहे थे। सीमेंट न बहे, इसके लिए पड़ोसी बालेहसन के सामने ही नाली का पानी रोका था रात नौ बजे वह छत पर लेटे थे, जबकि बेटा शाहरुख बाइक घर में खड़ी कर रहा था। इसी दौरान बालेहसन अपनी पत्नी, बेटों व अपने कर्मचारी संग आया और गाली-गलौज कर नाली का पानी खोल दिया। शाहरुख और उसकी मां रमजानो ने विरोध किया तो आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बालेहसन के बेटे सुल्तान ने अपनी छत से बड़ा पत्थर फेंका, जो रमजानों के सिर पर जा लगा। रमजानों तुरंत बेहोश हो गईं। इलियास शोर सुनकर नीचे पहुंचे तो शाहरुख अपनी मां का सिर गोद में रखकर रो रहा था, जबकि बालेहसन व अन्य उस पर लाठियां बरसा रहे थे। इलियास के पहुंचने पर आरोपित फरार हो गए। वह रमजानो को लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को मामले में बालेहसन, उसकी पत्नी, नाबालिग समेत दो बेटे और शकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शव के पोस्टमार्टम के बाद मुख्य आरोपित सुल्तान, उसके पिता बालेहसन और नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी