सिखरानी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

फोटो 1 एसबीडी 4 5 6 संवाद सहयोगी लोनी बंथला चिरोड़ी मार्ग पर ब्लाक के सिखरानी गांव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:27 PM (IST)
सिखरानी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
सिखरानी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

फोटो 1 एसबीडी 4, 5, 6

संवाद सहयोगी, लोनी : बंथला चिरोड़ी मार्ग पर ब्लाक के सिखरानी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। लोगों का कहना है कि गांव में पानी की टंकी न होने से लोगों को पेयजल की परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गांव में मात्र एक प्राथमिक विद्यालय हैं, आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को गांव से दूर जाना पड़ता है। लोगों ने अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सिखरानी गांव निवासी मनोज मावी ने बताया कि गांव में करीब तीन हजार की आबादी निवास करती है। उन्होंने बताया कि गांव में महज एक प्राथमिक विद्यालय है, जिसके चलते बच्चे कक्षा पांचवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गांव से करीब तीन किमी दूर चिरोड़ी, लोनी जाने का विवश है। गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। भूजल दूषित होने के चलते पानी चंद घंटे बाद ही पीला पड़ने लगता है।

खंड विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह का कहना है कि आला अधिकारियों से वार्ता कर लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को घर घर जाकर कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है। गांव स्थित प्राथमिक केंद्र में आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा चुकी है। शाम होते ही स्ट्रीट लाइट के अभाव में गांव की गलियों में अंधेरा पसर जाता है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। अधिकारियों को गांव में स्ट्रीट लाइट लगवानी चाहिए। - अनुज मावी स्थानीय निवासी गांव का भूजल स्तर पिछले दस वर्ष में करीब 50 फिट तक गिर चुका है। अधिकारियों को गांव में पानी की टंकी का निर्माण कर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने चाहिए। - सुंदर मावी

chat bot
आपका साथी