आगंतुकों के लिए कोविड-19 हेल्प डेस्क शुरू

संवाद सहयोगी लोनी लोनी नगर पालिका परिषद परिसर के मुख्य द्वार पर प्रशासन द्वारा आगंतुकों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:00 PM (IST)
आगंतुकों के लिए कोविड-19 हेल्प डेस्क शुरू
आगंतुकों के लिए कोविड-19 हेल्प डेस्क शुरू

संवाद सहयोगी, लोनी: लोनी नगर पालिका परिषद परिसर के मुख्य द्वार पर प्रशासन द्वारा आगंतुकों के लिए कोविड-19 हेल्प डेस्क शुरू की गई है। पालिका कार्यालय में प्रवेश करने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आगंतुकों की जांच कर रहे है। आगंतुकों को जांच कराने के बाद ही पालिका कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति है।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार के पास कोविड-19 हेल्प डेस्क शुरू की गई है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पालिका कर्मियों और आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिग और सैनिटाइज करने के बाद ही पालिका कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दे रहे है। साथ ही आगंतुकों की आक्सीजन के लेवल को मापने के लिए आक्सी मीटर भी मौजूद है। स्वास्थ्य कर्मी आगंतुकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे है। साथ ही आगंतुकों के नाम पते भी नोट किए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी