कोविड का टीका सुरक्षित और असरदार: सीएमओ

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। वैक्सीन के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:18 PM (IST)
कोविड का टीका सुरक्षित और असरदार: सीएमओ
कोविड का टीका सुरक्षित और असरदार: सीएमओ

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर उठ रहीं बातें केवल भ्रांति मात्र हैं। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बुधवार को स्वयंसेवी संस्था सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला के दौरान कहीं।

सीएमओ ने टीकाकरण के बारे में पत्रकारों को बताया कि जनपद में 379 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। इनमें केवल नौ स्वास्थ्यकर्मी ऐसे पाए गए हैं जिन्हें मामूली परेशानी महसूस हुई। उन्होंने कहा टीका आने से कोविड पर काफी हद तक काबू किया जा सकेगा। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण के लगभग 42 दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बन जाएगी। अभी मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने कोरोना काल में मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। सीएमओ ने कहा कि गाजियाबाद में जिस तरह कोविड का फैलाव हुआ उस हिसाब से यहां मृत्युदर काबू में रही। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) गाजियाबाद के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना समाप्ति की ओर है लेकिन टीका जरूर लगवाएं। इससे कोई नुकसान नहीं है। कोविड के नोडल अधिकारी डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया ने जो सकारात्मक भूमिका निभाई वह किसी सेतु से कम नहीं थी। इस अवसर पर सीफार संस्था की नेशलन प्रोजेक्ट लीड रंजना द्विवेदी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्राम सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील त्यागी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी