गाजियाबाद से अलीगढ़, आगरा व बुलंदशहर के लिए जनरथ बस सेवा आरंभ

जागरण संवाददाता गाजियाबाद यात्रियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद से आगरा अलीगढ़ व नजीबाबाद क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:22 PM (IST)
गाजियाबाद से अलीगढ़, आगरा व बुलंदशहर के लिए जनरथ बस सेवा आरंभ
गाजियाबाद से अलीगढ़, आगरा व बुलंदशहर के लिए जनरथ बस सेवा आरंभ

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : यात्रियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद से आगरा, अलीगढ़ व नजीबाबाद के लिए वातानुकूलित जनरथ बस सेवा शुभारंभ स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं, पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बिजनौर के लिए भी बस सेवा की शुरूआत की गई। इससे यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी। शासन की ओर से गाजियाबाद से वातानुकूलित जनरथ बस सेवा शुरू की गई है। इससे लोगों को कम किराये में अधिक दूरी का सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सकेगा। बस की खासियत की बात करें तो इसमें दो-दो यात्रियों के लिए पीछे आरामदायक सीट के अलावा प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्जिंग, रीडिग लाइट, प्रत्येक सीट पर एसी व पंखे, वाहनों की रियल टाइम लोकेशन और सभी सीट के पास लगेज रखने की सुविधा होगी। बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने तीन मार्गाें के लिए बस सेवा को झंडी दिखाकर संचालन शुरू कराया। इन बसों में गाजियाबाद से वाया अलीगढ़ होते हुए आगरा मार्ग व गाजियाबाद से वाया बिजनौर व नजीबाबाद रूट के लिए बस सेवा है। इसके अलावा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन वाया मेरठ से बिजनौर के लिए साधारण बस सेवा का शुभारंभ हुआ है। -----------

बस सेवा का समय

गाजियाबाद से आगरा के लिए सुबह 8 बजे से

गाजियाबाद से नजीबाबाद के लिए सुबह 7 बजे से

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.40 बजे से

-----------

जनरथ वातानुकुलित बस किराया

गाजियाबाद से अलीगढ़ 246 रुपये

गाजियाबाद से आगरा 398 रुपये

गाजियाबाद से मेरठ 84 रुपये

गाजियाबाद से बिजनौर 227 रुपये

गाजियाबाद से नजीबाबाद 286 रुपये

गाजियाबाद से बुलंदशहर 118

------------

साधारण बस सेवा किराया

रेलवे स्टेशन से मेरठ 60 रुपये

रेलवे स्टेशन से बिजनौर 156 रुपये

-----------

जनरथ बस सेवा से यात्रियों का सफर आसान होगा। काफी समय से गाजियाबाद के लोगों की ओर से मांग की जा रही थी, जिस पर परिवहन निगम की ओर से तीन मार्गाें पर वातानुकूलित बस सेवा आरंभ की गई है। आधा घंटे के अंतराल पर दो-दो बसों का संचालन होगा।

- एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम

chat bot
आपका साथी