जन्माष्टमी आज, घर-घर सजेंगे बाल गोपाल

शहर भर में बुधवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:02 AM (IST)
जन्माष्टमी आज, घर-घर सजेंगे बाल गोपाल
जन्माष्टमी आज, घर-घर सजेंगे बाल गोपाल

जासं, गाजियाबाद : शहर भर में बुधवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अपने घरों के बाल गोपालों को सजाने के लिए लोगों ने पोशाक और आभूषण भी खरीद लिए हैं। शहर के सभी मंदिर सजाए जा चुके हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालु मंदिर नहीं जा पाएंगे, लेकिन भगवान के दर्शन कराने के लिए मंदिरों ने ऑनलाइन दर्शन कराने की तैयारी की है। इस साल लोग ऑनलाइन वेबिनार कर त्योहार मनाएंगे और घरों में बाल गोपाल को सजाकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस साल श्रद्धालू मंदिर नहीं जा पाएंगे। मंदिरों की ओर से भक्तों के लिए ऑनलाइन भगवान के ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस्कॉन मंदिर समिति के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने कहा कि सभी भक्तों से अपील है कि बुधवार को मंदिर में न आएं। भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से भक्तों को भगवान के ऑनलाइन दर्शन कराए जाएंगे। वहीं दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरि ने कहा कि इस साल मंदिर में सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। रोज की तरह सामान्य पूजा होगी और भक्त मंदिर आएंगे। शहर भर के अन्य मंदिरों, सोसाइटियों और गली-मुहल्लों में भी इस साल मटकी फोड़ या अन्य सांस्कृति कार्यक्रम नहीं होंगे। - पर्व को लेकर सजे मंदिर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर भर के मंदिरों को सजाया गया है। इनमें मुख्य रूप से इस्कॉन मंदिर को सजाया गया है। सुंदर रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से मंदिर को सजाने का काम पिछले दो दिनों से चल रहा है। मंदिर के आसपास की सड़कों पर भी लाइटें लगाई गई हैं। इसके अलावा दूधेश्वरनाथ मंदिर और ठाकुरद्वारा मंदिर को भी त्योहार से एक दिन पहले ही सजाया गया। एक दिन पहले मनाई जन्माष्टमी

ज्यादातर हर साल की श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर भक्तों में आजकल का संशय रहता है। इस साल भी कई घरों में भक्तों ने मंगलवार को एक दिन पहले ही जन्माष्टमी का व्रत किया। सभी व्रतियों ने घरों में पूजा अर्चना की तो साथ ही अपने घरों में बाल गोपालों को भी सजाया। कई लोगों ने ऑनलाइन पर्व मनाया। इस दौरान किसी ने गीत गाए तो किसी ने सुंदर झांकियां सजाकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की।

---

chat bot
आपका साथी