लापरवाही से गई दूल्हे के मौसेरे भाई की जान

संवाद सहयोगी, मोदीनगर: सीकरी फाटक के पास सोमवार रात चढ़त के दौरान देहरादून से नई दिल्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 08:06 PM (IST)
लापरवाही से गई दूल्हे के मौसेरे भाई की जान
लापरवाही से गई दूल्हे के मौसेरे भाई की जान

संवाद सहयोगी, मोदीनगर: सीकरी फाटक के पास सोमवार रात चढ़त के दौरान देहरादून से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर हुई युवक की मौत लापरवाही के चलते हुई है। फाटक से मात्र सौ मीटर की दूरी पर बाराती चढ़त के दौरान रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे। ट्रेन ड्राइवर द्वारा प्रेशर हार्न बजाने पर भी सभी बारातियों ने ट्रेन को अनदेखा कर दिया और इसका खामियाजा एक युवक को अपनी जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा।

बता दें कि सोमवार को हरमुखपुरी निवासी दीपक की शादी विश्वकर्मा बस्ती निवासी कमल की बेटी के साथ थी। रात करीब 11 बजे सीकरी फाटक के पास चढ़त हो रही थी। इसी दौरान बरात में शामिल हापुड़ की शक्तिनगर कॉलोनी निवासी रोहन उर्फ छोटू देहरादून से नई दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद शव ट्रेन के इंजन में ही फंस गया। जिसकी सूचना जीआरपी गाजियाबाद को दी और उन्होंने ट्रेन को पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रूकवाकर युवक के शव को ट्रेन के इंजन से बाहर निकाला। इस घटना के बाद शादी की खुशियों में मातम छा गया। वहीं चढ़त के दौरान बरातियों की घोर लापरवाही भी सामने आई है। जिस जगह ये हादसा हुआ, वह जगह सीकरी फाटक से मात्र सौ मीटर की दूरी पर है। मोदीनगर पुलिस ने बताया कि फाटक के नजदीक आने पर ट्रेन चालक ने प्रेशर हॉर्न भी बजाया था, लेकिन रेलवे ट्रेक के पास खड़े रोहन उर्फ छोटू को ट्रेन का हॉर्न ही नहीं सुनाई दिया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त चढ़त के दौरान सभी बराती नाच रहे थे। हादसे के वक्त बारात में नाच रहे दर्जनों लोगों की लापरवाही भी सामने आई है। एक भी बराती ने रेलवे ट्रेक के पास खड़े रोहन को नहीं देखा और ट्रेन ड्राइवर द्वारा बजाये गये प्रेशर हॉर्न को भी सभी बरातियों ने नजर अंदाज कर दिया। अगर समय रहते एक भी व्यक्ति इस ओर ध्यान दे देता तो शायद रोहन की जान बच सकती थी।

chat bot
आपका साथी