दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने से लगा जाम

जागरण संवाददाता साहिबाबाद स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बृहस्पतिवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:55 PM (IST)
दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने से लगा जाम
दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने से लगा जाम

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बृहस्पतिवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस दौरान दिल्ली बॉर्डर पर भारी वाहनों को रोक दिया गया। इससे यूपी गेट, भोपुरा, महाराजपुर बॉर्डर पर जाम लगा। वाहन चालक परेशान हुए।

फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते बुधवार रात 12 बजे से ही गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे भारी वाहनों को रोक दिया गया। बृहस्पतिवार को भी जो भी वाहन दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे उन्हें रोक दिया गया। इससे यूपी गेट, महाराजपुर, भोपुरा बॉर्डर पर वाहनों की कतार लग गई। वाहन सड़क के किनारे खड़े रहे। बृहस्पतिवार सुबह बारिश के दौरान सड़क पर जलभराव हो गया। वहीं पहले से सड़क पर भारी वाहन खड़े थे। इससे जाम लगा गया और राहगीरों को परेशान होना पड़ा। दोपहर दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल खत्म होने के बाद रोके गए वाहनों को दिल्ली में जाने दिया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान भारी वाहनों को दिल्ली में जाने से रोका गया है।

chat bot
आपका साथी