29 दिन में जिले में विदेश से आए 1,770 लोगों की जांच तेज

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब ट्रेव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:24 PM (IST)
29 दिन में जिले में विदेश से आए 1,770 लोगों की जांच तेज
29 दिन में जिले में विदेश से आए 1,770 लोगों की जांच तेज

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब ट्रेवल हिस्ट्री से जुड़े लोगों को ट्रेस करने का काम तेज कर दिया है। शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को प्राप्त हुई सूची के अनुसार विगत 29 दिनों में जिले में विदेश से यात्रा करके 1,770 लोग लौटे हैं। इनमें से 329 लोगों का सहीं पता नहीं मिल रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि एक से 18 नवंबर के बीच विदेश से 1,043 लोग जिले में आए और 758 की जांच कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 198 का पते का मिलान नहीं हो पा रहा है। 87 लोग अन्य जिलों के रहने वाले हैं। 19 से 29 नवंबर के बीच विदेश से लौटे 727 लोगों के सापेक्ष 221 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 131 का पता गलत है और 41 लोग अन्य जिलों के लिए रवाना हो गए हैं। पासपोर्ट में दिए गए पते के आधार पर ही इनको ट्रेस किया जा रहा है। 334 लोगों को ट्रेस करने की कार्रवाई जारी है। सोमवार को जिले के 2,660 लोगों की कोरोना जांच करने पर कोई संक्रमित नहीं मिला। सक्रिय केस तीन हैं। मार्च 2020 से लेकर अब तक 20,28,648 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 55,680 संक्रमितों के सापेक्ष 55,215 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

---------

सभी विभागों में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश जारी स्वास्थ्य विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआइओएस, नगरायुक्त, डीएम, जीडीए वीसी और सीडीओ को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यालयों में तुरंत कोविड हेल्प डेस्क बनाते हुए आने वाले लोगों की स्क्रीनिग की जाए। प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी बनाते हुए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने की कार्रवाई की जाए। स्कूलों में कोरोना का लक्षण मिलने पर बच्चों एवं स्टाफ की कोरोना जांच कराई जाए। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि हिडन एयरपोर्ट को पत्र भेजकर आने वाले यात्रियों का विवरण मांगा गया है। स्क्रीनिग बढ़ाने का अनुरोध भी किया गया है। उन्होंने बताया कि नए स्ट्रेन वाले हाई रिस्क देशों से यात्रा करके लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सात दिन तक अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

-----------

465 की जांच कराने पर 180 की नेगेटिव रिपोर्ट वैशाली में संभावित नए स्ट्रेन के मरीज के संपर्क में आने वाले 465 लोगों की कोरोना जांच कराने पर 180 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पूरी सोसायटी के लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई है। संक्रमित के स्वजन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। मरीज का दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

-------------

21 हजार ने लगवाया टीका

सोमवार को जिले के 224 केंद्रों पर 21,804 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। अब तक 24.05 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की 37,78,530 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 24,05,663 को पहली और 13,72,867 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। ------------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर 24 घंटे में नए मामले -00 कुल सक्रिय मामले- 03 24 घंटे में टीकाकरण -21,804 अब तक कुल टीकाकरण- 37,78,530

chat bot
आपका साथी