जांच समिति पहुंची प्रकाश विभाग के स्टोर

मामले की जांच जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और 3-4 दिन में दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:15 PM (IST)
जांच समिति पहुंची प्रकाश विभाग के स्टोर
जांच समिति पहुंची प्रकाश विभाग के स्टोर

जासं, गाजियाबाद : स्ट्रीट लाइट में लगने वाले इलेक्ट्रिक ड्राइवर पर सप्लाई करने वाली कंपनी के बजाय व्हाइट प्लाकार्ड का नाम पड़ा होने के मामले में जांच समिति मंगलवार को प्रकाश विभाग के स्टोर पहुंची। वहीं जांच को तकनीकी रूप से भी मजबूत बनाने के लिए नगर आयुक्त डॉ. दिनेश चंद्र ने मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन को भी जांच समिति में शामिल किया है। समिति ने ड्राइवरों की जांच करने के साथ ही संबंधित दस्तावेज भी लिए। सूत्रों की मानें तो 3-4 दिन में समिति मामले की रिपोर्ट दे देगी।

स्ट्रीट लाइट के 18 वाट वाले इलेक्ट्रिक ड्राइवरों की सप्लाई का टेंडर शिव कंस्ट्रक्शंस को मिला था। पार्षद हिमांशु मित्तल ने आरोप लगाया था कि इन ड्राइवर और चालान पर व्हाइट प्लाकार्ड का नाम पड़ा हुआ है, जिसे नगर निगम बोर्ड ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति कर चुका है। वहीं ड्राइवरों के बिल पर शिव कंस्ट्रक्शंस का ही नाम है। इन आरोपों के बाद लाइटों में ड्राइवर लगाने का काम रोक दिया गया था। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को जांच सौंपी थी। अब मुख्य अभियंता को भी यह जिम्मेदारी दी गई है। दोनों अधिकारी मंगलवार को प्रकाश विभाग के स्टोर पहुंचे और 18 वाट के ड्राइवरों की जांच की। इस टेंडर से संबंधित दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और 3-4 दिन में दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपेंगे।

chat bot
आपका साथी