भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपाल व अमीन के खिलाफ जांच

जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:36 PM (IST)
भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपाल व अमीन के खिलाफ जांच
भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपाल व अमीन के खिलाफ जांच

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सदर तहसील में तैनात दो कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने लेखपाल व संग्रह अमीन के खिलाफ नायब तहसीलदार को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।

एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पहले मामले में क्षेत्रीय लेखपाल सतबीर नागर पर आरोप है कि उन्होंने जाति प्रमाणपत्र बनाए जाने की एवज में रिश्वत की मांग की। इस प्रकरण में उन्हें शिकायत मिली तो प्रथम दृष्टया लेखपाल की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई। इसकी विस्तृत जांच के लिए उन्होंने नायब तहसीलदार नामित किया है। दूसरे प्रकरण में संग्रह अमीन अशोक कुमार के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी कि वह 10 बड़े बकायेदारों से राजस्व वूसली नहीं कर रहे हैं। यह भी शिकायत मिली थी कि अशोक बकायेदार द्वारा विभाग में सीधे जमा की गई धनराशि पर भी रसीद जारी कर रहे हैं, जो गबन की श्रेणी में आता है। अशोक के खिलाफ भी विस्तृत जांच के लिए नायब तहसीलदार को नामित किया गया है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी