जांच अधिकारी ने बुलाया, बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे इंस्पेक्टर

संवाद सहयोगी लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व कबाड़ गोदाम में हुई मुठभेड़ में सात गोहत्यारों के पैर में एक ही जगह लगी गोली के मामले में जांच अधिकारी सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बयान लेने के लिए तत्कालीन लोनी बार्डर प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी को बुलाया लेकिन वे बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:59 PM (IST)
जांच अधिकारी ने बुलाया, बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे इंस्पेक्टर
जांच अधिकारी ने बुलाया, बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे इंस्पेक्टर

संवाद सहयोगी, लोनी : बार्डर थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व कबाड़ गोदाम में हुई मुठभेड़ में सात गोहत्यारों के पैर में एक ही जगह लगी गोली के मामले में जांच अधिकारी सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बयान लेने के लिए तत्कालीन लोनी बार्डर प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी को बुलाया, लेकिन वे बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। उनका कहना है कि उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति अभी सही नहीं है। तबीयत दुरुस्त होते ही वह बयान दर्ज कराने जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि वह जांच में पुलिस की पूरी मदद करेंगे। मुठभेड़ में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के भी लिए जाएंगे बयान : 11 नवंबर को हुई मुठभेड़ में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी के साथ उपनिरीक्षक ब्रजकिशोर गौतम, उपनिरीक्षक आर्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक महकार सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, सोनवीर, ललित कुमार, मोहम्मद इनाम, सोविद्र कुमार, मनवीर सिंह हुड्डा, राजेश कुमार, योगेश कुमार भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारी इन सभी पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करेंगे। ये था मामला : गायों की अवैध कटान की सूचना पर 11 नवंबर को बेहटा हाजीपुर गांव स्थित एक गोदाम में लोनी बार्डर थाना के पूर्व प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र त्यागी ने छापेमारी की थी। यहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सात गोहत्यारों को गिरफ्तार किया था। सातों गोहत्यारों के पैर में गोली लगी थी। सभी को पैर पर एक ही जगह गोली लगने पर इस मुठभेड़ पर सवाल खड़े हुए थे। एसएसपी ने राजेंद्र त्यागी का तबादला कर दिया गया था, लेकिन थाना प्रभारी ने जीडी में तस्करा डालकर लिखा कि ट्रांसफर से उनका मनोबल टूटा है। वह नौकरी करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए नौकरी के कार्य से मुक्ति दी जाए। वर्जन.. मामले की विस्तृत जांच चल रही है। सीओ लोनी पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार होगा।

-पवन कुमार, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी