कैंप में हुई लोगों की जांच, डायबिटीज के प्रति किया जागरूक

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जागरुकता सेमिनार में चिकित्सकों ने लोगों को जागरुक किया। वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित छाबड़ा ने बताया कि वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:56 PM (IST)
कैंप में हुई लोगों की जांच, डायबिटीज के प्रति किया जागरूक
कैंप में हुई लोगों की जांच, डायबिटीज के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, कौशांबी : विश्व मधुमेह दिवस पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सेमिनार में चिकित्सकों ने लोगों को जागरूक किया। वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित छाबड़ा ने बताया कि वर्ष 2018 के विश्व मधुमेह दिवस की थीम मधुमेह में परिवार का दायित्व एवं भूमिका है। जब किसी को अचानक डायबिटीज होने का पता चलता है तो उस व्यक्ति का मनोबल गिर जाता है। ऐसे में परिवार का साथ बेहद महत्वपूर्ण है। इतना ही नहीं परिवार ही है जो डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति के खान-पान, दवाएं और अन्य चीजों का ख्याल रख सकते हैं। डा. अमित ने बताया कि इन दिनों जीवन के रहन-सहन और खान-पान के कारण देश में डायबिटीज के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पांच से पचास साल तक के व्यक्ति इस बीमारी से लड़ रहे हैं। ऐसे में इसके प्रति जागरूक होने से ही इससे बचा जा सकता है। अस्पताल के एमडी. डा. पीएन अरोड़ा ने लोगों से मधुमेह के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस दौरान दो सौ से अधिक मरीजों ने अपनी जांच कराई। डा. सुनील डागर, गौरव पांडेय और अन्य लोग मौजूद रहे। मैक्स अस्पताल में लगा कैंप

मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली ने अपनी डायबिटीज क्लिनिक की पहली वर्षगांठ के मौके पर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 100 से अधिक मरीजों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम डायबिटीज पर काबू पाने के लिए मरीजों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया। डायबिटीज के बढ़ते मामलों और युवाओं को गिरफ्त में लेते इस रोग पर काबू पाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी