औद्योगिक क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश

जासं गाजियाबाद दिल्ली व एनसीआर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए खासतौर पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:54 PM (IST)
औद्योगिक क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश
औद्योगिक क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश

जासं, गाजियाबाद : दिल्ली व एनसीआर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए खासतौर पर औद्योगिक क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके चलते प्रशासन व जिला उद्योग केंद्र की ओर से औद्योगिक इकाइयों, औद्योगिक क्षेत्रों व संगठनों को प्रचार प्रसार के साथ ही सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जिला उद्योग केंद्र संयुक्त उपायुक्त की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क आवश्यक कर दी गई है। इकाई परिसर में किसी भी व्यक्ति का बिना मास्क प्रवेश न देने, कार्य स्थल का कम से कम दो बार सैनिटाइजेशन होने, इकाई में कार्यरत कर्मचारियों व श्रमिकों के नियमित रूप से हाथ धोने की व्यवस्था, सामान्य प्रयोग की जगह प्रवेश द्वार, दरवाजों के हैंडल, कुर्सी, मेज आदि का नियमित सैनेटाइजेशन करने को कहा गया है। इसके अलावा प्रत्येक इकाई के मुख्य सड़क की ओर नियमित रूप से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार अनिवार्य कर दिया गया है। इकाइयों के द्वार पर नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड या बैनर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में औद्योगिक संगठनों को औद्योगिक क्षेत्रों में कपड़े के मास्क वितरण शिविर, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 परीक्षण शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा संगठन की इकाइयों में कोरोना संक्रमण प्रोटोकाल से संबंधित निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करते हुए रिकार्ड के लिए फोटो व वीडियोग्राफी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी