36 प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण, तीन पर खराब मिली मशीनें

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को वाह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:40 PM (IST)
36 प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण, तीन पर खराब मिली मशीनें
36 प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण, तीन पर खराब मिली मशीनें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी चार टीमों ने जिले भर में 36 प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण किया। तीन प्रदूषण जांच केंद्र ऐसे मिले, जहां डीजल वाहनों की जांच करने वाली मशीन खराब थी। प्रदूषण जांच केंद्र संचालकों को तीन दिन के भीतर मशीन सही कराने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण करने वाली टीम में एआरटीओ प्रवर्तन के अलावा यात्री कर अधिकारी संदीप जायसवाल, दो संभागीय निरीक्षक विध्याचल गुप्ता, अवनीश कनौजिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी थे। मालूम हो, कि सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन परिवहन कार्यालय में ट्रक, बस, आटो, ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य चालकों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए जागरूक किया गया था। आरटीओ प्रवर्तन वीके सिंह व एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने उपरोक्त सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी