गोली लगने से घायल सभासद ने अस्पताल में तोड़ा दम

संवाद सहयोगी मुरादनगर गोली लगने से घायल सभासद शिवराज सैनी की शनिवार देर शाम अस्पताल में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:35 PM (IST)
गोली लगने से घायल सभासद ने अस्पताल में तोड़ा दम
गोली लगने से घायल सभासद ने अस्पताल में तोड़ा दम

संवाद सहयोगी, मुरादनगर:

गोली लगने से घायल सभासद शिवराज सैनी की शनिवार देर शाम अस्पताल में मौत हो गई है। वह पिछले दो दिन से जिदगी और मौत के बीच से जूझ रहे थे। सूचना के बाद से पुलिस में हड़कंप मचा है। एसपी देहात एवं सीओ ने थाने में डेरा डाल लिया है। जानलेवा हमले में दर्ज रिपोर्ट में हत्या की धारा बढ़ाए जाने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के स्वजन में कोहराम मचा है।

बता दें, कि चार जून की रात गली में टहलते समय न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी पालिका के सभासद शिवराज सैनी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। उन्हें दो गोली लगी थें, जिनमें एक गोली गर्दन और दूसरी सिर में लगी। गंभीर हालत में उन्हें गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार देर शाम उपचार के दौरान उनकी गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि सभासद को निकाय चुनाव की रंजिश के चलते गोली मारी गई थी। मामले में पांच जून को आरोपित न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी सुमित शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपित से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। वहीं सभासद की मौत होने की सूचना पर एसपी देहात नीरज जादौन, पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेद्र चौहान ने थाने में डेरा डाल रखा है। कॉलोनी में एहतियात के तौर पुलिस बल तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी