शुरुआती जांच कमजोर, पकड़ में नहीं आ रहे चोर

गाजियाबाद जिले में चोरियों पर अंकुश नहीं लग रहा है। इसका मुख्य कारण पुलिस की लापरवाही है। पुलिस शुरू में चोरी की छानबीन करने के बजाय रिपोर्ट न दर्ज करने के बहाने खोजने में अपनी ऊर्जा बर्बाद करती है। शुरूआत में चोरों का सुराग न मिलने के कारण वे पकड़ में भी नहीं आते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:30 PM (IST)
शुरुआती जांच कमजोर, पकड़ में नहीं आ रहे चोर
शुरुआती जांच कमजोर, पकड़ में नहीं आ रहे चोर

अवनीश मिश्र, साहिबाबाद : गाजियाबाद जिले में चोरियों पर अंकुश नहीं लग रहा है। इसका मुख्य कारण पुलिस की लापरवाही है। पुलिस शुरू में चोरी की छानबीन करने के बजाय रिपोर्ट न दर्ज करने के बहाने खोजने में अपनी ऊर्जा बर्बाद करती है। शुरूआत में चोरों का सुराग न मिलने के कारण वे पकड़ में भी नहीं आते हैं। नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्याय खंड-एक में नवीन कुमार के यहां 16 सितंबर की रात नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ। कूलर में नशीला पदार्थ स्प्रे करके वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई। पीड़ित ने 17 सितंबर को पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई। नहीं शुरू हुई छानबीन : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-एक में राहुल राय के यहां 23 सितंबर को दिनदहाड़े लाखों रुपये के गहने चोरी हुए। काफी जद्दोजहद के बाद 26 सितंबर की शाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। उनके भाई अवधेश राय ने बताया कि पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। एक बार भी पुलिसकर्मी जांच करने नहीं आए हैं। न ही कोई पूछताछ की है। 10 बार चक्कर कटवाने के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट : कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-तीन में 26 जुलाई को दिनदहाड़े मूर्ति देवी के यहां करीब चार लाख की चोरी हुई। पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। करीब 10 बार थाना-चौकी का चक्कर कटवाने के बाद चौथे दिन रिपोर्ट दर्ज की गई। नहीं है चोरों का सुराग : इन चोरियों को पुलिस ने शुरूआत में गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा यह हुआ कि उनके हाथ चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। इस कारण न तो चोर पकड़े गए न ही चोरियों का राजफाश हुआ। पीड़ित पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज हैं। चोरी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करती है। फारेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाती है। क्षेत्र में हुई चोरियों की छानबीन की जा रही है।

- ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, गाजियाबाद। क्षेत्र में हुई प्रमुख चोरियां :

- लिक रोड थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर में संजीव जैन ने यहां करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई।

- लिक रोड थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर में देशबंधु सहगल के यहां करीब पांच लाख रुपये की चोरी हुई।

- इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-तीन में सुशील कुमार सिंह के यहां करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई।

- साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन में कुणाल प्रभाकर के फ्लैट में करीब 11 लाख रुपये के गहने व नकदी चोरी

- साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित आनंद औद्योगिक क्षेत्र में विपुल जैन के गोदाम में 14.20 लाख की चोरी।

chat bot
आपका साथी