संक्रमितों का उपचार कर प्लॉट में फेंका कचरा

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वसुंधरा स्थित एक कोविड अस्पताल के पास रविवार सुबह संक्रमितों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:47 PM (IST)
संक्रमितों का उपचार कर प्लॉट में फेंका कचरा
संक्रमितों का उपचार कर प्लॉट में फेंका कचरा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: वसुंधरा स्थित एक कोविड अस्पताल के पास रविवार सुबह संक्रमितों का उपचार करने के बाद प्लॉट में कचरा फेंका गया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह कचरा कोविड अस्पताल का है। इस संबंध में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नगरायुक्त से शिकायत की गई। शिकायत मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कचरे को वहां से हटवाया, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कचरे से संक्रमण फैलने का खतरा: कोविड अस्पताल के पास ही संक्रमितों का उपचार करने के बाद कचरा प्लॉट में फेंकने से आसपास की सोसायटियों के निवासियों को संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान जो कचरा एकत्रित होता है, उसके निस्तारण की उचित व्यवस्था प्रत्येक अस्पताल में करने की व्यवस्था की मांग की है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कचरा बाहर से लाया गया: वसुंधरा स्थित कोविड अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल के पास मिला कचरा बाहर से लाकर किसी शरारती व्यक्ति ने फेंका है, जिससे की अस्पताल को बदनाम किया जा सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल से संक्रमित कचरे को रोजाना एकत्र कर एक कंपनी को निस्तारण के लिए दिया जाता है। इसकी सूचना सरकारी पोर्टल पर भी दी जाती है। कोविड अस्पताल के पास कचरा फेंके जाने से सोसायटियों में संक्रमण फैलने का खतरा है। मैंने मामले की शिकायत जिलाधिकारी और नगरायुक्त से की है, कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

- कैलाश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष, ट्रांस हिडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन

कोविड अस्पताल के पास कचरा फेंके जाने की जानकारी मिली है। कचरे को मौके से हटवा दिया गया है। यह जांच की जा रही है कि यह कचरा अस्पताल की ओर से फेंका गया है या फिर कोई दूसरा व्यक्ति यहां कूड़ा फेंककर गया है।

- डॉ. डीके अग्रवाल, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी

chat bot
आपका साथी