संक्रमण दर ऊपर, रिकवरी रेट नीचे

जागरण संवाददातागाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से वृद्धि हो रही है। 13 दिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:59 PM (IST)
संक्रमण दर ऊपर, रिकवरी रेट नीचे
संक्रमण दर ऊपर, रिकवरी रेट नीचे

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद : जिले में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से वृद्धि हो रही है। 13 दिन के भीतर ही यह दर 0.69 से सीधे 1.90 फीसद पर पहुंच गई है। चिता की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़ने की जगह घट रहा है। मार्च में रिकवरी रेट 98.51 फीसद था जो अब घटकर 96.37 फीसद पर आ गया है। संक्रमितों के ठीक होने में इस बार अधिक समय लग रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सोमवार को सविलांस टीमों के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिग बढ़ा दी है। आरआर टीमों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। संक्रमितों का उपचार तेज कर दिया गया है। गंभीर मरीजों को होमआइसोलेशन से तुरंत कोविड अस्पतालों में भर्ती कराए जाने के लिए अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है।

------

कांटेक्ट ट्रेसिग टीमों की संख्या छह से बढ़ाकर 12 कर दी गईं हैं। एक संक्रमित के 25 कांटेक्ट ट्रेस करने के निर्देश दिए गए हैं। आरआर टीमों की संख्या नौ कर दी गई है। सर्विलांस के लिए पांच अतिरिक्त टीमें लगा दी गई है। अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। बिना मास्क लगाए कतई घर से न निकलें। शारीरिक दूरी पालन करें। शादी विवाह या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से बचें।

- डा. एनके गुप्ता, सीएमओ

-----

माह संक्रमण दर रिकवरी रेट

नवंबर 2020 4.14 93.00

दिसंबर 2020 2.99 98.00

जनवरी 2021 0.74 99.22

फरवरी 2021 0.31 99.40

मार्च 2021 0.69 98.51

अप्रैल 2021 1.90 96.37

----

अप्रैल में मिले नए संक्रमितों का विवरण

तिथि संक्रमित

1अप्रैल 19

2अप्रैल 73

3अप्रैल 55

4अप्रैल 63

5अप्रैल 46

6अप्रैल 82

7अप्रैल 76

8अप्रैल 108

9 अप्रैल 73

10 अप्रैल 159

11अप्रैल 155

12अप्रैल 187

13 अप्रैल 193

chat bot
आपका साथी