आवासीय क्षेत्र में चल रही औद्योगिक इकाइयों पर तुरंत लगे रोक: जिलाधिकारी

जासं गाजियाबाद शहर में प्रदूषण के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:32 PM (IST)
आवासीय क्षेत्र में चल रही औद्योगिक इकाइयों पर तुरंत लगे रोक: जिलाधिकारी
आवासीय क्षेत्र में चल रही औद्योगिक इकाइयों पर तुरंत लगे रोक: जिलाधिकारी

जासं, गाजियाबाद: शहर में प्रदूषण के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए आवासीय इलाकों में चोरी छिपे चलाई जा रही औद्योगिक इकाइयों पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही नई औद्योगिक इकाइयों के संचालन की अनुमति देने से पहले यह जांच करने के लिए भी कहा गया है कि औद्योगिक इकाई का संचालन आवासीय क्षेत्र में न हो। निर्माण साइटों पर निरीक्षण कर वहां पर एनजीटी और वायु गुणवत्ता आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जहां पर कूड़े में आग लगाने या ई-कचरा जलाने के मामले सामने आएं, वहां पर तुरंत जुर्माना लगाकर सख्ती करने के लिए कहा गया है। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ भी चलेगा अभियान: वायु प्रदूषण के साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी शहर की प्रमुख समस्या है। इसके समाधान के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार से अभियान चलाया जाएगा।

लगाए जाएंगे 11 लाख पौधे: वर्ष 2022-23 में जनपद में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने पौधारोपण के लिए भूमि चिन्हित करने एक सप्ताह में इसकी सूचना सामाजिक वानिकी प्रभाग की प्रभागीय निदेशक को सूचना उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। नगर निगम एवं जीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है और वहां पर दोबारा अतिक्रमण होने का अंदेशा हो, ऐसे स्थान पर पौधारोपण किया जाए।

chat bot
आपका साथी