भारत बंद का नहीं दिखा असर, शहर भर में खुले रहे बाजार

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने गुड्स सर्विस टैक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:07 PM (IST)
भारत बंद का नहीं दिखा असर, शहर भर में खुले रहे बाजार
भारत बंद का नहीं दिखा असर, शहर भर में खुले रहे बाजार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने गुड्स सर्विस टैक्स (जीएसटी) की खामियों व ई-कामर्स संबंधित मुद्दों को लेकर शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने शहर के शिवा टावर के निकट प्रदर्शन किया। अधिकांश व्यापारी संगठनों ने इससे दूरी बनाकर रखी व मैसेज और काल करके दुकानदारों से प्रतिष्ठान खोलने की अपील करते रहे। नतीजा शहर के अधिकांश बाजार खुले और बंद बेअसर दिखा।

जीएसटी की खामियों के विरोध में भारत बंद का आह्वान गाजियाबाद में कोई खास असर नहीं छोड़ पाया। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर तले पदाधिकारी एवं कुछ व्यापारी चौधरी मोड स्थित शिवा टावर मार्केट के बाहर इकट्ठा हुए। उन्होंने जीएसटी का सरलीकरण व ई-कामर्स की विसंगतियां दूर करने की मांग की। इसके बंद का आह्वान करते हुए उन्होंने नारेबाजी करते हुए तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के तिलकराज अरोड़ा, उदित मोहन गर्ग, सुनील प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, अमन अग्रवाल, प्रियांशु गर्ग, निरंजन शर्मा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा दिन भर शहर के सभी प्रमुख बाजार, किराना मंडी, तुराब नगर, अनाज मंडी, घंटाघर, सेक्टर-23 संजय नगर, आरडीसी, कविनगर, अंबेडकर रोड, मालीवाडा चौक, गांधी नगर, पुराना बस अड्डा, अशोक मार्ग, नेहरू नगर, प्रताप विहार, विजय नगर व जीटी रोड आदि पूर्ववत खुले रहे। जब से जीएसटी बना है तब से आज तक करीब एक हजार संशोधन हो चुके हैं। अब जीएसटी में संशोधन नहीं पुनर्गठन होना चाहिए। दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करना सही नहीं है। अगर बंदी करने की जरूरत पड़ेगी तो इसके लिए क्रमवार कार्यक्रम एक मार्च से आयोजित किए जाएंगे। इसमें जिलाधिकारी को ज्ञापन के बाद सांसदों का घेराव, जीएसटी और अन्य विभागों पर तालाबंदी की जाएगी।

-संदीप बंसल, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल

बंद के आह्वान पर पुलिस रही सतर्क

भारत बंद के आह्वान पर सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस की तैनाती रही। बंद का समर्थन करा रहे व्यापारी संगठन भी दुकानें बंद कराने के लिए नहीं पहुंचे, लेकिन अहतियात के तौर पर अधिकांश प्रमुख बाजारों में पुलिस पिकेट तैनात रही। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कहीं किसी बाजार में दुकानें बंद कराने का प्रयास नहीं किया। बाजार पूर्व की भांति खुले रहे। ट्रांसपोर्टर सुविधा रही सुचारू

भारत बंद का आह्वान कर रहे व्यापार संगठनों की ओर से ट्रांसपोर्ट भी प्रभावित रहने की बात की गई थी, लेकिन ट्रांसपोर्ट सेवा पूरी तरह सुचारू रही। माल की आवाजाही भी दिन भर पूर्व की भांति होती रही। आगरा, सहारनपुर आदि में भी बात की तो सभी जगह बंद सामान्य रहा।

-आशीष मैत्रेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष

गाजियाबाद महानगर गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी