स्कूल-कॉलेजों में भी हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन में स्कूलों और कॉलेजों में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 09:17 PM (IST)
स्कूल-कॉलेजों में भी हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्कूल-कॉलेजों में भी हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: ट्रांस हिडन में स्कूलों और कॉलेजों में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने घर से ही ध्वजारोहण का कार्यक्रम देखा और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान ऑनलाइन प्रतियोगताओं का आयेाजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल के प्रबंधक निशांत शर्मा ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया। मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिग कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कॉलेज के डीन संजीव कुमार, डॉ. एएस मिश्रा, नीतिश गर्ग मौजूद रहे। जेकेजी स्कूल इंदिरापुरम में प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने ध्वजारोहण किया। साथ ही कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए युवा शक्ति का आह्वान किया। इस दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। सनवैली इंटरनेशन स्कूल वैशाली में प्रधानाचार्य प्रीति गोयल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद में भारतीय रेलवे में स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे राम प्रसाद गौतम ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अमर बलिदानियों को याद किया गया। मौके पर डॉ. राधेश्याम गुप्ता, कैलाश राघव, आलोक, भीमसेन, वीरेंद्र शर्मा, विशोक कुमार, ललिता त्यागी सहित अन्य उपस्थित रहे। राजेंद्र नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रबंधक शांतनु शर्मा ने ध्वजारोहण किया गया। प्रधनाचार्य ने विद्यार्थियों के आत्मनिर्भर बनकर कार्यरत होने की कामना की। इस दौरान विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी गई। राजेंद्र नगर स्थित डीएलएफ पब्लिक स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में विशेष पोषक तत्व शिक्षक और कहानीकार नुपूर अग्रवाल इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा जयरथ ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें अपना लक्ष्य खुद निर्धारित कर उसके लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। वसुंधरा सेक्टर-13 स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन बेविनार का आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। स्कूल के चेयरमैन पीयूष कुमार गर्ग व प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना माहेश्वरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान भाषण , नृत्य व गायन के कार्यक्रम आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी