कोरोना से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना जरूरी:शिवेंदु तिवारी

मनोज कुमार वसुंधराकोराना की रोकथाम के लिए एक ओर जहां प्रदेश सरकार और जिला प्रशा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:28 PM (IST)
कोरोना से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना जरूरी:शिवेंदु तिवारी
कोरोना से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना जरूरी:शिवेंदु तिवारी

मनोज कुमार, वसुंधरा:

कोराना की रोकथाम के लिए एक ओर जहां प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर देश के आम नागरिक भी अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वसुंधरा में रहने वाले शिवेंदु तिवारी जरूरतमंद लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाई उपलब्ध करा रहे हैं। वैशाली, वसुंधरा इंदिरापुरम, गाजियाबाद और नोएडा में वो दवाइयों का वितरण करते हैं।

शिवेंदु जरूरतमंदो को मास्क का वितरण भी कर रहे हैं। सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के बारे में लोग को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से हमारा देश ही नहीं पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में सभी लोगों को एकजुट होकर इससे संघर्ष करना होगा। वह अब तक एक हजार से अधिक जरूरतमंदो को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां और मास्क वितरित कर चुके हैं। इनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गिलोय, तुलसी, दाल चीनी, काली मिर्च, अर्जुन की छाल व अजवाइन का पेस्ट बनाकर लोगों को वितरण कर रहे हैं। इससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

chat bot
आपका साथी