वसुंधरा के तीन सेक्टरों में शाम ढलते ही हो जाता है अंधेरा

जासं साहिबाबाद वसुंधरा के सेक्टर-4बी वसुंधरा सेक्टर-17 वसुंधरा सेक्टर-11 की सड़कों पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:04 PM (IST)
वसुंधरा के तीन सेक्टरों में शाम ढलते ही हो जाता है अंधेरा
वसुंधरा के तीन सेक्टरों में शाम ढलते ही हो जाता है अंधेरा

जासं, साहिबाबाद: वसुंधरा के सेक्टर-4बी, वसुंधरा सेक्टर-17, वसुंधरा सेक्टर-11 की सड़कों पर शाम ढलते ही अंधेरा हो जाता है। सड़क पर अंधेरा होने के कारण आपराधिक वारदातों और हादसे का डर भी सता रहा है। वसुंधरा सेक्टर-4बी निवासी वीरेंद्र विष्ट ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-4बी स्थित सेंट्रल पार्क के पास लगी स्ट्रीट लाइट कई माह से खराब हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं करवाया गया है। जिसके कारण रात को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वसुंधरा सेक्टर-11 निवासी विकास गुप्ता ने बताया कि रात को स्ट्रीट लाइट न जलने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। नगर निगम वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी सुनील राय और पथ प्रकाश निरीक्षक राजकिशोर सिंह से मांग की गई है कि जल्द ही स्ट्रीट लाइट को सही करवाया जाए, जिससे की आवागमन के दौरान सड़क पर अंधेरे के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े। वसुंधरा सेक्टर-17 में भी यही हाल: वसुंध्रा सेक्टर 17 में भी शाम ढलने के बाद अंधेरा हो जाता है। यहां पर लगाई गई 45 स्ट्रीट लाइट में से 30 स्ट्रीट लाइट खराब हैं। पांच अगस्त को स्थानीय निवासियों ने नगर निगम वसुंधरा जोन के कार्यालय पहुंचकर जोनल प्रभारी सुनील राय से मामले की शिकायत की गई थी। जहां स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिली है, वहां लाइट को ठीक कराने का काम करवाया जा रहा है। वसुंधरा सेक्टर 17 और सेक्टर 4बी और सेक्टर-11 में भी जल्द ही स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए पथ प्रकाश निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। - सुनील राय, जोनल प्रभारी, नगर निगम वसुंधरा जोन।

chat bot
आपका साथी