22 लाख की चोरी में पुलिस जांच तेज

22 लाख की चोरी में पुलिस जांच तेज22 लाख की चोरी में पुलिस जांच तेज22 लाख की चोरी में पुलिस जांच तेज22 लाख की चोरी में पुलिस जांच तेज22 लाख की चोरी में पुलिस जांच तेज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:35 PM (IST)
22 लाख की चोरी में पुलिस जांच तेज
22 लाख की चोरी में पुलिस जांच तेज

जागरण संवाददाता, वैशाली : वैशाली सेक्टर-4 स्थित मेडिकल उपकरण बनाने वाली दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी है। साथ ही करीबियों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि पीड़ित अनिल कुमार ने चोरी में किसी जानकार का हाथ होने की आशंका जताई थी। इसके लिए इस काम से जुड़े कई कर्मचारियों और करीबियों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। उस पर भी काम किया जा रहा है। मूलरूप से बुलंदशहर निवासी अनिल कुमार वैशाली सेक्टर-4 में प्लॉट नंबर-275 में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी प्लॉट नंबर 331 सुपरटेक होम सोसायटी में ब्लू मेड साइंटिफिक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मेडिकल उपकरण की दुकान है। ताला खोलकर दुकान से 22 लाख रुपये का माल चोरी हो गया था। चोर मौके से सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

chat bot
आपका साथी