सड़क हादसे में महिला समेत दो बच्चों की मौत

संवाद सहयोगी मुरानगरथाना क्षेत्र में सोमवार रात को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी के साम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:11 AM (IST)
सड़क हादसे में महिला समेत दो बच्चों की मौत
सड़क हादसे में महिला समेत दो बच्चों की मौत

संवाद सहयोगी मुरानगर:थाना क्षेत्र में सोमवार रात को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी के सामने हुए दर्दनाक हादसे में एक ट्रक की चपेट में आने के चलते एक बाइक पर सवार महिला व उसके उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। हादसे के बाद मौके पर जाम के हालात पैदा हो गए। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं। मेरठ जिले के कस्बा सरधना निवासी आसिफ खुद का व्यवसाय करता है। सोमवार सुबह आसिफ (30) बाइक द्वारा अपनी पत्नी परवीन (28) बेटे अमिनान (6) व फैजल ( 2 ) के साथ साहिबाबाद में अपने रिश्तेदार के घर मिलने के लिए गया था। वापसी के दौरान थाना क्षेत्र में आयुध निर्माणी के निकट आसिफ की बाइक ओवरटेक का प्रयास करते एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। परिणामस्वरूप बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना हृदय विदारक था कि मौके पर मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं। लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने परवीन उसके बेटे अमिनान व फैजल को मृत घोषित कर दिया। आसिफ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उसे आइसीयू में रखा गया है। हादसे के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आसिफ के स्वजनों को सरधना में सूचित कर दिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। दुर्घटना स्थल के आसपास की इमारतों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं। अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

देर रात आसिफ के स्वजन अस्पताल पहुंचे। दर्दनाक हादसे मे अपनों को खोने के बाद स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।

- हादसे के बाद जाम हुआ हाईवे 

सोमवार रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद घायलों को उठाने के दौरान हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। इसके चलते हाईवे पर जाम के हालात पैदा हो गए। कुछ ही देर में हाईवे के दोनों ओर वाहनों की दो किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया। 11 बजे के बाद जाकर यातायात सामान्य हो सका।

chat bot
आपका साथी