17 दिन में पौने दो लाख ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददातागाजियाबाद जून का महीना स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा है। कोरोना के के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:51 PM (IST)
17 दिन में पौने दो लाख ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
17 दिन में पौने दो लाख ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद : जून का महीना स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा है। कोरोना के केस कम हो गए हैं और सक्रिय केस दो सौ से नीचे आ गए हैं। इसके साथ ही टीकारकण तेजी से बढ़ रहा है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विगत 17 दिनों में जिले के कुल 1,77,848 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है। इनमें 1,18,199 युवा शामिल हैं। बृहस्पतिवार को जिले के 58 केंद्रों पर कुल 12,656 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। इनमें 9,841 युवा, 741 बुजुर्ग, नौ स्वास्थ्यकर्मी, 43 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 2,022 लोग 45 प्लस वाले,140 महिलाएं और 120 अभिभावक शामिल हैं। सबसे अधिक टीकाकरण संयुक्त अस्पताल में 420 लोगों का हुआ। विदेश जाने वाले 11 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। उधर संयुक्त अस्पताल में एक युवक ने टीकाकरण को लेकर हंगामा कर दिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर शाम को माफीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया गया।

-------- मेयर ने स्वास्थ्य केंद्र लिया गोद मेयर आशा शर्मा ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर को गोद ले लिया है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर इस केंद्र पर संसाधनों का स्तर बढ़ाया जाएगा। बताया गया है कि मेयर द्वारा इस केंद्र पर हो रहे टीकाकरण के इंतजामों को बेहतर करने का भी प्रयास किया जाएगा। ओपीडी में मरीजों की जांच के लिए मेडिकल उपकरणों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी