राधेश्याम पार्क में फिर ध्वस्त किया अवैध निर्माण

जागरण संवाददाता गाजियाबाद अवैध निर्माण के कारण जीडीए को हो रही राजस्व की हानि के स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:57 PM (IST)
राधेश्याम पार्क में फिर ध्वस्त किया अवैध निर्माण
राधेश्याम पार्क में फिर ध्वस्त किया अवैध निर्माण

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

अवैध निर्माण के कारण जीडीए को हो रही राजस्व की हानि के संबंध में दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का असर हो गया है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश व नोडल अधिकारी प्रवर्तन सीपी त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लिया है और अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करा रहे हैं। जोन सात में प्रवर्तन प्रभारी बदलते ही 14 दिन में धड़ल्ले से हुए अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कराई जा रही है।

सोमवार के बाद मंगलवार को भी प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-सात में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 50 राधेश्याम पार्क में बिल्डर द्वारा स्वीकृत नक्शे से ज्यादा अवैध निर्माण कर लिया गया था। मंगलवार को अवैध रूप से डाली गई छत, छज्जे व अन्य निर्माण को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रवर्तन जोन सात के सहायक प्रभारी आरवी सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान अवर अभियंता वीके पांडेय व नेकराम राजपूत व स्थानीय पुलिस और जीडीए का सचल दस्ता मौजूद रहा। मालूम हो, कि जोन सात में सूर्यनगर, चंद्रनगर, ब्रिज विहार, रामप्रस्थ, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर, राधेश्याम पार्क, श्याम पार्क, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो व गणेशपुरी आदि क्षेत्र आता है। प्रवर्तन प्रभारी के बदलते ही पिछले दिनों यहां 14 दिन में 39 अवैध छत डाल दी गई थीं।

chat bot
आपका साथी