छह घंटे लगातार कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ा

जागरण संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद विकास प्राधिकारण (जीडीए) ने बृहस्पतिवार को अवैध निमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:11 PM (IST)
छह घंटे लगातार कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ा
छह घंटे लगातार कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

गाजियाबाद विकास प्राधिकारण (जीडीए) ने बृहस्पतिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। साहिबाबाद के वृंदावन गार्डन में छह घंटे तक कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस दौरान जीडीए के अधिकारी व पुलिस बल तैनात रहा, जिससे विरोध की स्थिति पर काबू पाया जा सके।

जीडीए के प्रवर्तन जोन आठ के प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि वृंदावन गार्डन के भूखंड संख्या एस-11 पर बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए पूर्व में भवन को सील भी किया गया था। इसके बाद भी निर्माण कराया गया। इसके बाद बिल्डर के खिलाफ साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। फिर भी बिल्डर ने बेसमेंट के साथ चार और मंजिल बना ली, जबकि नक्शे के मुताबिक तीन मंजिल ही बनानी थी। बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए इमारत के चौथे मंजिल की छत को तोड़ा गया। कर्मचारियों ने करीब छह घंटे की मेहनत कर इमारत की छत को तोड़ा। सीपी त्रिपाठी का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि अवैध इमारतों में फ्लैट न लें। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी